लंबन विधि द्वारा ग्रह का आमाप या कोणीय व्यास ज्ञात करना। लंबन विधि की सहायता से हम किस प्रकार किसी ग्रह का आमाप या कोणीय व्यास ज्ञात कर सकते हैं

ग्रह का आमाप या कोणीय व्यास ज्ञात करना :-


किसी ग्रह के व्यास के दोनों बिंदुओं P व Q को 
पृथ्वी के किसी एक ही बिंदु A से देखने पर बिंदु A पर अंतरित कोण θ को उसका कोणीय आमाप या कोणीय व्यास कहते हैं ।
 अतः कोणीय व्यास 
          ∵   D = b / θ

 
इसलिए,     θ = d/ D 

उदाहरण :-   सूर्य के कोणीय व्यास की माप 1920 " है।  पृथ्वी से सूर्य की दूरी D , 1. 496 * 10¹¹m ( 1.496 * 10 ^11 m )हैं । सूर्य का व्यास परिकलित कीजिए ।


More :-
1. मात्रक किसे कहते हैं ? मात्रक कि विशेषताएं लिखिए ।

2.मूल एवं व्युत्पन्न राशियों को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।

3 . बड़ी दूरियों के मापन में प्रयुक्त लंबन विधि को समझाइए ।
4.एस आई (S.I.)पद्धति से आप क्या समझते हैं ?समझाइए । अंतर्राष्ट्रीय मानक पद्धति को समझाइए।एस आई पद्धति की विशेषताएं लिखिए।

5. MKS ,CGS And FPS प्रणालियों को समझाइए ।

6. प्रमुख प्रौद्योगिकी तथा उनसे संबंधित वैज्ञानिक सिद्धांत लिखिए ‌ ।
7.प्रमुख भौतिक वैज्ञानिकों का भौतिकी में योगदान लिखिए ।


         <  previous page  >  

           < Next page >    

            < HOME >


  

Post a Comment

0 Comments