12th Physics Chapter1 Objectives MP Board वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर 12 Th Physics Chapter 1 Objective Questions And Answers MP Board

12th Physics chapter 1

विद्युत आवेश एवं क्षेत्र
(Electric Charges And Fields )


वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर –

प्रश्न 1 :- सही विकल्प चुनिए —


  1. दो वस्तुओं का आपस में रगड़ने से उत्पन्न विद्युत को कहते हैं -
    1. घर्षण विद्युत ।
    2. धारा विद्युत ।
    3. स्थिर विद्युत ।
    4. इनमें से कोई नहीं ।
    5. Ans :- घर्षण विद्युत ।
  2. जिस पदार्थ में हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का गुण उत्पन्न होता है उसे कहा जाता है -
    1. धन आवेशित।
    2. ऋण आवेशित।
    3. आवेशित या विधुन्मय।
    4. अनावेशित।
    5. Ans :- आवेशित या विधुन्मय ।
  3.  वे पदार्थ जिनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन न बहुत अधिक और न बहुत कम होते हैं , कहलाते हैं-
    1. सुचालक।
    2. कुचालक।
    3. अर्धचालक।
    4. इनमें से कोई नहीं।
    5. Ans :- अर्धचालक ।
  4. इलेक्ट्रॉनिक आवेश ( मूल आवेश ) का मान है -
    1. 1.6  X  10-19 C। ( C = कूलॉम )
    2. 9.0  X  10-19 C।
    3. 5.46. X  10-19 C ।
    4. 6.25  X  10-19 C ।
    5. Ans :-1.6  X  10-19 C ।
  5. निर्वात की विद्युतशीलता ( ε0 )का मान है -
    1. 9  X  10 8 न्यूटन X मीटर ²  /  कूलॉम ²।
    2. 8.85  X  10-12 कूलॉम ² / न्यूटन X मीटर ² ।
    3. 9  X  109 न्यूटन X मीटर ² / कूलॉम ² ।
    4.   X  10-7  न्यूटन X ऐम्पियर ²।
    5. Ans:- 8.85 X 10-12 कूलॉम² /न्यूटन X मीटर ²
  6. दो आवेशित कणों के बीच लगने वाला विद्युत बल पर निर्भर नहीं करता है-
    1. कणों के द्रव्यमान पर।
    2. प्रथम कण के आवेश पर।
    3. द्वितीय कण के आवेश पर।
    4. उपरोक्त में से कोई नहीं।
    5. Ans :- कणों के द्रव्यमान पर।
  7. एक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-
    1. 5.46  X  1029
    2. 6.25  X  1018
    3. 1.6  X  10-19
    4. 9.0  X  1011
    5. Ans :- 6.25  X  1018
  8. न्यूनतम आवेश है -
    1. 1 कूलॉम ।
    2. 1 स्थैत कूलॉम ।
    3. 1 माइक्रो कूलॉम ।
    4. इलेक्ट्रॉनिक आवेश ।
    5. Ans :-  इलेक्ट्रॉनिक आवेश ।
  9.  धातुओं का परावैद्युतांक होता है  - 
    1. शुन्य।
    2. एक।
    3. अनंत।
    4. इनमें से कोई नहीं।
    5. Ans :-  अनंत ।
  10.  वायु का परावैद्युतांक होता है-
    1.  1 ।
    2.  2 ।
    3.  अनंत ।
    4. इनमें से कोई नहीं ।
    5. Ans :-   1  ।
  11. एक वस्तु पर 80 माइक्रो कूलॉम ऋण आवेश है । उस पर सामान्य अवस्था से इलेक्ट्रॉन अधिक होंगे -
    1. 5  X  10
    2. 16  X  1014
    3. 5  X  1014
    4. 16  X  108
    5. Ans :- 5  X  1014
  12.  बिंदु आवेश  Q के कारण  r दूरी पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता E  होती है -
    1.  E ∝ r।
    2. E ∝  1 / r ।
    3.  E ∝ 1 / r ²।
    4. E ∝ 1 / r³ ।
    5. Ans :-  E ∝ 1 / r ² ।
  13. एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है -
    1.  केवल विद्युत् क्षेत्र।
    2. केवल चुंबकीय क्षेत्र ।
    3. विद्युत क्षेत्र एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों।
    4.  न विद्युत क्षेत्र , न चुंबकीय क्षेत्र।
    5. Ans :-  विद्युत क्षेत्र एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों ।
  14.  यदि आवेशित कणों के मध्य की दूरी आधी कर दी जाती है तो कणों के मध्य लगने वाले बल का मान हो जाता है -
    1. एक चौथाई।
    2. आधा।
    3. दोगुना।
    4. चार गुना।
    5. Ans :-  चार गुना ।
  15. आवेशित खोखले गोले के अंदर विद्युत क्षेत्र का मान होता है-
    1. अनंत।
    2. एक।
    3. शुन्य।
    4. इनमें से कोई नहीं।
    5. Ans :- शुन्य ।
  16. एक समान विद्युत क्षेत्र  E में किसी द्विध्रुव( द्विध्रुव आघूर्ण = p ) को क्षेत्र की दिशा से 180° कोण घुमाने में किया गया कार्य होगा -
    1. 2 pE।
    2. pE।
    3. ½ pE।
    4. शुन्य।
    5. Ans :-  2 pE ।
  17.  द्विध्रुव आघूर्ण  p वाले द्विध्रुव के कारण इसके केंद्र से दूरी  r पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता E की r पर निर्भरता होती है-
    1. E ∝ r।
    2. E ∝  1 / r ।
    3.  E ∝ 1 / r ²।
    4. E ∝ 1 / r³ ।
    5. Ans :-  E ∝ 1 / r³  ।
  18.  वायु में स्थित एकांक धन आवेश से निकलने वाला कुल वैद्युत फ्लक्स होता है  -
    1. ε0 ।
    2.  1/ε0
    3. 1/4πε0  ।
    4. 4πε0  ।
    5. Ans :-  1/ε0  ।
  19.  विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है -
    1. कूलॉम x मीटर ² ।
    2. कूलॉम x मीटर  ।
    3. कूलॉम / मीटर  ।
    4. कूलॉम / मीटर ² ।
    5. Ans :-  कूलॉम x मीटर ।
  20.  E तीव्रता वाले विद्युत क्षेत्र में आवेश q रखने पर उस पर लगने वाला बल होगा  -
    1.  F = E/q ।
    2. F = q/E ।
    3. F = qE ।
    4.  F = E – q ।
    5. Ans :-  F = qE ।
  21. विद्युत् क्षेत्र E में क्षेत्रफल  S का पृष्ठ विद्युत् क्षेत्र के समांतर रखा है । पृष्ठ से सम्बध्द विद्युत फ्लक्स होगा-
    1. ES ।
    2.  E/S ।
    3. शुन्य ।
    4. अनंत।
    5. Ans :-  शुन्य ।
  22.  विद्युत् क्षेत्र में प्रवेश करने पर  , एक आवेशित कण पर लगने वाले बल का परिमाण निर्भर करता है-
    1.  कण के आवेश पर।
    2. कण के वेग पर।
    3. विद्युत क्षेत्र की दिशा पर।
    4. कण के द्रव्यमान पर।
    5. Ans :- कण के आवेश पर ।
  23. एक विद्युत द्विध्रुव जिसका आघूर्ण p है , को एक विद्युत क्षेत्र E में क्षेत्र की दिशा से कोण θ  घुमाने में किया गया कार्य होगा-
    1. pE ( 1 – cosθ )  ।
    2. pE ।
    3. शुन्य।
    4. – pE cosθ ।
    5. Ans :-  pE ( 1 – cosθ ) ।


प्रश्न 2 :- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए — 

  1.  दो वस्तुओं को आपस में रगड़ने से उत्पन्न विद्युत को घर्षण विद्युत कहते हैं ।
  2. जिस पदार्थ में हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का गुण उत्पन्न होता है उसे विधुन्मय या आवेशित कहा जाता है ।
  3. दो  सजातीय आवेश  एक - दूसरे को प्रतिकर्षित  करते हैं ।
  4. दो विजातीय  आवेश एक - दूसरे को  आकर्षित करते हैं।
  5. वे इलेक्ट्रॉन जो परमाणु में नाभिक के निकट की कक्षाओं में घूमते हैं , बद्ध इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं।
  6. वे इलेक्ट्रॉन जो नाभिक से दूर सबसे बाहरी कक्षा में होते हैं , मुक्त इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं ।
  7. घर्षण विद्युत् के लिए मुक्त इलेक्ट्रॉन उत्तरदायी होते हैं ।
  8. वे पदार्थ जिनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन न बहुत अधिक और न बहुत कम होते हैं , अर्धचालक कहलाते हैं ।
  9. आवेश का विमीय सूत्र  [ AT ]  है ।
  10. आवेश का S.I. मात्रक कूलॉम हैं ।
  11. आवेश का C.G.S.  पद्धति में e.s.u. मात्रक  स्थैत कूलॉम हैं ।
  12. आवेश का C.G.S.  पद्धति में e.m.u. मात्रक एब  कूलॉम हैं ।
  13.  1 माइक्रो कूलॉम (1 μC ) = 10–6   कूलॉम ।
  14.  1 नैनो कूलॉम ( 1 nC ) = 10–9   कूलॉम ।
  15.   1 माइक्रो  माइक्रो  कूलॉम  या  1 पिको  कूलॉम        (  1 μμC  या  1 PC )  = 10–12   कूलॉम ।
  16. दो प्रोटॉनों के बीच विद्युत् बल, उनके मध्य लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा 1036 गुना होता है ।
  17. दो इलेक्ट्रॉनों के बीच विद्युत् बल, उनके मध्य लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल का लगभग 10 43 गुना होता है ।
  18. एक प्रोटॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन के बीच विद्युत् बल, उनके मध्य लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल का लगभग 1039 गुना होता है ।
  19. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता का  S.I. मात्रक  न्यूटन /कूलॉम  है ।
  20. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है ।
  21. विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता ( विद्युत क्षेत्र ) का विमीय सूत्र    [MLT–3A–1 है ।
  22. किसी आवेश को विद्युत् क्षेत्र के लंबवत् ले जाने पर किया गया कार्य शुन्य होगा ।
  23. द्विध्रुव आघूर्ण  p  एक सदिश राशि है ।
  24. द्विध्रुव आघूर्ण का S.I.  मात्रक  कूलॉम  मीटर  है ।
  25. द्विध्रुव आघूर्ण का C.G.S.  मात्रक  स्थैत कूलॉम  सेमी  है ।
  26. द्विध्रुव आघूर्ण का विमीय सूत्र  [LTA]  है ।
  27. वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का सूत्र  p = 2q.l ( l = L )है ।
  28. एक आदर्श द्विध्रुव का आकार बिंदु आकार का होता है ।
  29. दो बिंदु आवेश  -q  तथा  +q दूरी l पर स्थित हैं । द्विध्रुव आघूर्ण   q . l   होगा ।
  30. एक समान विद्युत क्षेत्र  E में द्विध्रुव आघूर्ण p  पर लगने वाला अधिकतम बल आघूर्ण  pE  होता है ।
  31. विद्युत् फ्लक्स एक अदिश राशि है ।
  32. विद्युत् फ्लक्स का  S.I. मात्रक न्यूटन × मीटर²/ कूलॉम  है ।
  33. विद्युत् फ्लक्स का विमीय सूत्र  [ML3 T–3A–1] हैं ।
  34. वैद्युत द्विध्रुव के किसी एक आवेश और दोनों आवेशों के बीच की दूरी के गुणनफल को वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहते हैं ।
  35. गॉस के नियम के अनुसार किसी बंद पृष्ठ से सम्बध्द कुल विद्युत् फ्लक्स उसके भीतर उपस्थित आवेशों के बीजीय योग का   1/ ε0   गुना होता है ।
  36. एक समान आवेशित कुचालक गोले सिरे के अंदर विद्युत् क्षेत्र शुन्य होता है

Post a Comment

1 Comments