12th Physics Objective Question And Answer in Hindi MP Board वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर 12 Th Physics Chapter 1 Objective Questions And Answers MP Board

12th physics chapter 1
विद्युत आवेश एवं क्षेत्र
(Electric Charges And Fields )



प्रश्न 1:-  सही जोड़ीयॉं बनाइए –

जोड़ी :- 1 

  क्रं.

A

B

  1

चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मान

कूलॉम मीटर

  2

विद्युत आवेश

शुन्य

3

द्विध्रुव आघूर्ण

कूलॉम² / न्यूटन-मीटर²

4

वैद्युत फ्लक्स

न्यूटन-मीटर² / कूलॉम

5

विद्युतशीलता

कूलॉम


उत्तर :- 1 
 

  क्रं.

A

B

  1

चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मान

शुन्य

  2

विद्युत आवेश

कूलॉम

3

द्विध्रुव आघूर्ण

कूलॉम मीटर

4

वैद्युत फ्लक्स

न्यूटन-मीटर² / कूलॉम

5

विद्युतशीलता

कूलॉम² / न्यूटन-मीटर²


जोड़ी :- 2 

  क्रं.

A

B

  1

धारा घनत्व का मात्रक

कोई नहीं

  2

परावैद्युतांक का मात्रक

ऐंपियर प्रति वर्ग मीटर

3

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक

E . S

4

वैद्युत फ्लक्स

q ×2a

5

द्विध्रुव आघूर्ण

न्यूटन / कूलॉम


उत्तर :- 2 
 

  क्रं.

A

B

  1

धारा घनत्व का मात्रक

ऐंपियर प्रति वर्ग मीटर

  2

परावैद्युतांक का मात्रक

कोई नहीं

3

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक

न्यूटन / कूलॉम

4

वैद्युत फ्लक्स

E . S

5

द्विध्रुव आघूर्ण

q ×2a


जोड़ी :- 3 

  क्रं.

A

B

  1

दो आवेशों के बीच लगने वाला बल F

– pE cos0

  2

बिंदु आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E

q/ ε0

3

बंद पृष्ठ से गुजरने वाला संपूर्ण विद्युत फ्लक्स

pE (1 – cos0 )

4वैद्युत द्विध्रुव को घुमाने में संपन्न कार्य W

5

वैद्युत द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा U


उत्तर :- 3 


  क्रं.

A

B

  1

दो आवेशों के बीच लगने वाला बल F

  2

बिंदु आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E

3

बंद पृष्ठ से गुजरने वाला संपूर्ण विद्युत फ्लक्स

q/ ε0

4वैद्युत द्विध्रुव को घुमाने में संपन्न कार्य W

pE (1 – cos0 )

5

वैद्युत द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा U

– pE cos0



प्रश्न 2:-   सत्य / असत्य बताइए –

1.  विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक कूलॉम है  ।
उत्तर :-   असत्य ।
2.   क्या चालकों को आपस में रगड़ कर घर्षण द्वारा आवेशित किया जा सकता है।
उत्तर :-   असत्य ।
3.  क्या  कुचालकों को आपस में रगड़ कर घर्षण द्वारा आवेशित किया जा सकता है ।
उत्तर :-   सत्य ।
4.  क्या घर्षण द्वारा आवेशित वस्तुओं में एक वस्तु पर जितना आवेश होता है , दूसरी वस्तु पर ठीक उतना ही विपरीत प्रकृति का आवेश होता है ।
उत्तर :-   सत्य ।
5.  आवेश सदैव चालक की बाहरी सतह पर रहता है ।
उत्तर :-   सत्य ।
6. खोखले चालक के अंदर कोई आवेश नहीं पाया जाता है।
उत्तर :-   सत्य ।
7.  आवेश एक सदिश राशि है ।
उत्तर :-   असत्य ।
8.  विद्युत आवेश योज्य राशि है ।
उत्तर :-   सत्य ।


प्रश्न 3:-   एक वाक्य में उत्तर दीजिए ।

1.  आवेश के प्रकार लिखिए  ।
उत्तर :-  आवेश दो प्रकार का होता है
( i ).  धन आवेश
( ii ).  ऋण आवेश  ।
2.  समान प्रकार के आवेश एक दूसरे को करते हैं  ।
उत्तर :-   प्रतिकर्षित ।
3.   विपरीत प्रकार के आवेश एक दूसरे को करते हैं ।
उत्तर :-   आकर्षित ।
4.  घर्षण विद्युत के लिए कौन से इलेक्ट्रॉन उत्तरदाई होते हैं ।
उत्तर :-   मुक्त इलेक्ट्रॉन ।
5.  विद्युत् उदासीन परमाणु में नैट आवेश होता है ।
उत्तर :-  शुन्य  ।
6.   वे पदार्थ जिनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन बहुत अधिक संख्या में होते हैं , कहलाते हैं ।
उत्तर :-   चालक ।
7.  वे पदार्थ जिनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन बहुत कम लगभग नगण्य संख्या में होते हैं , कहलाते हैं ।
उत्तर :-   कुचालक ।
8.   वे पदार्थ जिनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन न बहुत अधिक और न बहुत कम होते हैं , कहलाते हैं ।
उत्तर :-   अर्धचालक ।
9.  किसी चालक को आवेशित करने की विधियां लिखिए  ।
उत्तर :-  ( i ). चालन द्वारा ।
  ( ii ). प्रेरण द्वारा।
10.  आवेश राशि है ।
उत्तर :-   अदिश राशि ।
11.  न्यूनतम संभव आवेश कितना है ।
उत्तर :-  न्यूनतम संभव आवेश e=1.6×10-19 कूलॉम होता है , इसे इलेक्ट्रॉनिक आवेश भी कहते हैं  ।
12.  आवेश के क्वांटीकरण से क्या तात्पर्य है  ।
उत्तर :-  q= ± ne जहॉं n = 0,1,2,3,....।
13.  आवेश का S.I. मात्रक क्या है  ।
उत्तर :-  कूलॉम  ।
14.   आवेश का C.G.S. पद्धति में मात्रक क्या है ।
उत्तर :-  आवेश का C.G.S.पद्धति में  e.s.u. मात्रक स्थैत कूलॉम तथा e.m.u. मात्रक एब कूलॉम है  ।
15.   आवेश का विमीय सूत्र है ।
उत्तर :-   [ AT ] ।
16.   निर्वात् की विद्युतशीलता या निर्वात् की पारगम्यता का मान है ।
उत्तर :-   8.854×10-12  कूलॉम²/न्यूटन मीटर ।
17.   यदि आवेशित कणों के बीच वायु के स्थान पर परावैद्युत माध्यम (परावैद्युतांक K) भरे , तो उनके बीच लगने वाले विद्युत बल  F पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।
उत्तर :-   F , 1/K  गुना रह जाएगा ।
18.   कूलॉम के नियम से ε0 का मात्रक ज्ञात कीजिए अथवा ε0 का मात्रक लिखिए ।
उत्तर :-   कूलॉम²/न्यूटन×मीटर² ।
19.   निर्वात की विद्युतशीलता ε0 तथा किसी परावैद्युत माध्यम की विद्युतशीलता ε में क्या संबंध है ।
उत्तर :-   ε = Kε0 ,जहां K माध्यम का परावैद्युतांक है ।
20.   कूलॉम तथा स्थैत कूलॉम में संबंध लिखिए ।
उत्तर :-  1 कूलॉम = 3×109  स्थैत कूलॉम
21.   कूलॉम तथा एब कूलॉम में संबंध लिखिए ।
उत्तर :-  1 कूलॉम = 1/10  एब कूलॉम ।
22.  स्थैत कूलॉम तथा एब कूलॉम में संबंध लिखिए ।
उत्तर :- 1 एब कूलॉम=3×1010 स्थैत कूलॉम
23.   निश्चित दूरी पर दो आवेशित कणों के बीच विद्युत् बल F न्यूटन है । यदि कणों के बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो उनके बीच विद्युत् बल कितना हो जाएगा ।
उत्तर :-  4 गुना  ।
24.   इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन के बीच लगने वाला बल किस प्रकृति का होता है ।
उत्तर :-   आकर्षण ।
25.   किसी माध्यम के परावैद्युतांक K तथा उसकी आपेक्षिक विद्युतशीलता εr में क्या संबंध है ।
उत्तर :- K = εr   ।
26.   सिल्क से रगड़ी गई कांच की छड़ पर किस प्रकार का आवेश होता है ।
उत्तर :-  कांच की छड़ पर धनात्मक आवेश होता है।
27.   विद्युत् द्विध्रुव आघूर्ण की दिशा क्या होती है ।
उत्तर :-  ऋण आवेश से धन आवेश की ओर  ।
28.   विद्युत् बल रेखाएं बंद वक्र नहीं बनाती , क्यों ।
उत्तर :-  क्योंकि बल रेखाएं धन आवेश से प्रारंभ होकर ऋण आवेश पर समाप्त हो जाती है ।
29.   स्थाई संतुलन के संगत एकसमान विद्युत् क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव का अभिविन्यास क्या होता है ।
उत्तर :-   विद्युत् द्विध्रुव आघूर्ण विद्युत् क्षेत्र के समानांतर होता है ।
30.   विद्युत फ्लक्स अदिश है या सदिश राशि । इसका S.I. मात्रक लिखिए ।
उत्तर :-   यह एक अदिश राशि है । इसका S.I. मात्रक न्यूटन×मीटर ‌/ कूलॉम  हैं।
31.   कांच की छड़ को रेशम से रगड़ने पर इस पर + 3.2×10–16 कूलॉम आवेश उत्पन्न होता है । रेशम पर उत्पन्न आवेश कितना होगा ।
उत्तर :-    –3.2×10–16  कूलॉम

Post a Comment

0 Comments