मात्रक किसे कहते हैं ? मात्रक की विशेषताएं लिखिए ।

        

प्रश्न :- मात्रक किसे कहते हैं ? मात्रक की विशेषताएं  लिखिए ।


उत्तर  :- 

          मात्रक :-

                        मात्रक , एक नियत परिमाण कि वह राशि है जिसकी सहायता से उसी प्रकार की अन्य भौतिक राशियों का मापन किया जाता है ।


मात्रक की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं -

     1.  मात्रक स्पष्ट रूप से परिभाषित एवं उचित आकार का होना चाहिए ।
     2.  मात्रक ऐसा होना चाहिए जिसे पुनरूत्पादित किया जा     सके ।
     3.  मात्रक के परिमाण पर समय तथा स्थान का कोई प्रभाव  नहीं पड़ना चाहिए ।
     4.  मात्रक के परिमाण पर ताप और दाब का कोई प्रभाव       नहीं पड़ना चाहिए तथा यदि प्रभाव पड़ता है तो हमें  इसके   निश्चित जानकारी होनी चाहिए ।
     5.  मात्रक ऐसा होना चाहिए जिसकी तुलना उसी राशि के     अन्य मात्रकों से करना आसान हो ।
     6.  मात्रक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वमान्य होना चाहिए। 


    More :-
    1. मूल एवं व्युत्पन्न राशियों को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।
    2. वैज्ञानिक विधि क्या है ? इसके विभिन्न चरण विस्तार से समझाइए ।
    3. भौतिकी को परिभाषित करते हुए भौतिकी का संबंध निम्नलिखित शाखाओं से समझाइए - गणित, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान ,खगोल विज्ञान ।
    4. प्रमुख प्रौद्योगिकी तथा उनसे संबंधित वैज्ञानिक सिद्धांत लिखिए ‌ ।
    5. प्रमुख भौतिक वैज्ञानिकों का भौतिकी में योगदान लिखिए ।


             <  previous page  >  

               < Next page >    

                < HOME >


    Post a Comment

    0 Comments