मूल एवं व्युत्पन्न राशियों को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।


 प्रश्न :-   मूल एवं व्युत्पन्न राशियों को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।


उत्तर :

          मूल राशियॉं :-

                             वे भौतिक राशियॉं जो एक दूसरे से स्वतंत्र होती हैं , मूल राशियॉं कहलाती हैं ।

कुल मूल राशियॉं निम्नलिखित 7 हैं - 



क्र.

राशियॉं

एस आई (S.I.)मात्रक

संकेत


मूल राशियॉं



1.

लंबाई ( L)

मीटर

मी(m)

2.

द्रव्यमान ( M)

किलोग्राम

किग्रा(kg )

3.

समय (t)

सेकंड

से (s)

4.

ताप (T)

केल्विन

केल्विन(K)

5.

ज्योति तीव्रता(Iu)

कैण्डेला

कैण्डेला(cd)

6.

धारा (I)

ऐंपियर

ऐंपियर(A)

7.

पदार्थ की मात्रा(n)

मोल

मोल(mol)






पूरक मूल राशियॉं



1.

कोण

रेडियन

रेडियन(rad)

2.

घन कोण

स्टे-रेडियन

स्टे - रेडियन

(sr)


व्युत्पन्न राशियॉं :-

                        वे भौतिक राशियॉं जो मूल राशियों के पदों में व्यक्त की जाती हैं , व्युत्पन्न राशियॉं कहलाती है ।

उदाहरण :- 

          क्षेत्रफल = लंबाई * चौड़ाई =  लंबाई *  लंबाई 


आयतन=लंबाई *चौड़ाई * ऊंचाई =लंबाई*लंबाई*लंबाई


घनत्व = द्रव्यमान / आयतन = द्रव्यमान /  लंबाई *       

                                       लंबाई * लंबाई

          

चाल = दूरी / समय  = लंबाई  / समय


अन्य व्युत्पन्न राशियॉं है  -

त्वरण , बल , संवेग , दाब , बल -आघूर्ण, विशिष्ट ऊष्मा ,गुप्त ऊष्मा, विद्युत् क्षेत्र , चुंबकीय क्षेत्र, विभव, प्रतिरोध आदि ।

More :-
1. मात्रक किसे कहते हैं ? मात्रक कि विशेषताएं लिखिए ।
2. वैज्ञानिक विधि क्या है ? इसके विभिन्न चरण विस्तार से समझाइए ।
3. भौतिकी को परिभाषित करते हुए भौतिकी का संबंध निम्नलिखित शाखाओं से समझाइए - गणित, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान ,खगोल विज्ञान ।
4. प्रमुख प्रौद्योगिकी तथा उनसे संबंधित वैज्ञानिक सिद्धांत लिखिए ‌ ।
5. प्रमुख भौतिक वैज्ञानिकों का भौतिकी में योगदान लिखिए ।


         <  previous page  >  

           < Next page >    

            < HOME >




Post a Comment

0 Comments