प्रश्न :- घर्षण विद्युत किसे कहते हैं ?किस प्रकार के पदार्थ को आवेशित कहा जाता है  ?एवं आवेश कितने प्रकार के होते हैं
उत्तर :-
घर्षण विद्युत :--
                              दो वस्तुओं को आपस में रगड़ने से उत्पन्न विद्युत को घर्षण विद्युत कहते हैं ।
जिस पदार्थ में हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का गुण उत्पन्न होता है उसे विद्युन्मय या आवेशित कहा जाता है।
आवेश के प्रकार :--
                          आवेश दो प्रकार का होता है ।
1.  धन आवेश तथा ।
2.   ऋण आवेश ।
महत्वपूर्ण तथ्य :-
                      1.  समान प्रकार के आवेश एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं  ।
2.   जबकि विपरीत प्रकार के आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
3.   केवल कुचालकों को ही आपस में रगड़ने पर घर्षण द्वारा उन्हें आवेशित किया जा सकता है ।  चालकों को इस विधि द्वारा आवेशित नहीं किया जा सकता है ।
उदा.
       गीले बालों पर कंघा रगड़ने पर कंघा आवेशित नहीं हो पाता है क्योंकि गीले बाल सुचालक होते हैं ।
 
 
 
0 Comments