चालक तथा कुचालक को परिभाषित करते हुए उनमें अंतर लिखिए ।


प्रश्न :- चालक तथा कुचालक /विद्युतरोधी को परिभाषित करते हुए उनमें अंतर लिखिए ।

उत्तर :-

         चालक :-

                    धातुओं ( जैसे --चांदी ,तॉंबा, एलुमिनियम आदि )  में अपेक्षाकृत मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या बहुत अधिक होती है ,अतः इनमें विद्युत चालन संभव होता है। ये पदार्थ चालक कहलाते हैं । इन्हें आवेश देने पर वह तुरंत इनके संपूर्ण बाहरी पृष्ठ पर फैल जाता है ।


कुचालक  / विद्युत्‌रोधी :-

                                          वे पदार्थ ( जैसे लकड़ी कॉंच एबोनाइट आदि ) जिनमें अपेक्षाकृत बहुत कम ( लगभग नगण्य ) मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं , कुचालक या विद्युतरोधी कहलाते हैं । इनमें विद्युत चालन संभव नहीं होता है ।इन के किसी बिंदु पर आवेश देने पर वह आवेश उसी बिंदु पर बना रहता है ।

चालक तथा कुचालक या विद्युतरोधी में अंतर निम्नलिखित  है :-


चालक

कुचालक या विद्युतरोधी

1.

इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या बहुत अधिक होती है | 

इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या लगभग नगण्य होती है |

2.

इनमें विद्युत चालन संभव है |

इनमें विद्युत चालन संभव नहीं है |

3.

इन्हें आवेश देने पर वह संपूर्ण बाहरी पृष्ठ पर फैल जाता है |

इन्हें आवेश देने पर वह उसी बिंदु पर बना रहता है |

4.

उदाहरण -- धातुएं (  जैसे चांदी तांबा एलुमिनियम आदि ) मानव शरीर, पृथ्वी, पारा ,अशुद्ध जल आदि |

उदाहरण--लकड़ी, रबर , एबोनाइट , शुद्ध जल आदि |


        < previous page >    

           < Next page >

      < Online pese kese kamaye >


Post a Comment

0 Comments